हर पल दिल-ओ-जान से चाहा बहुत

हर पल दिल-ओ-जान से चाहा बहुत

हर पल दिल-ओ-जान से चाहा बहुत,
तेरे हर निशां को सराहा बहुत।
ज़िन्दगी के सबक थे कठिन इस कदर,
हर कठिन दौर को मैं निभाता रहा।

जो सहारा बने थे किसी दौर में,
उनके साये भी अब डगमगाने लगे।
जिन्हें मंज़िल समझकर चले थे कभी,
वो ही राहों में दर्पण दिखाने लगे।

साथ तेरा सदा ही सुहाना लगा,
मैं हर एक रिश्ता निभाता रहा।
धार में कर्म की जो खड़ा रह गया,
वो ही  साहिल से टकराता रहा।

कभी संगठन की मिसालें बने,
कभी बुझते चरागों को रोशन किया।
पर ज़माने की तेज़ आंधियों में,
खुद को हर रोज़ खोता ही जाता रहा।

© डॉ. राहुल शुक्ल 'साहिल'


Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार