वन्दना

🙏🏻💐🌷🙏🏻💐🌷🙏🏻
         🌹 वन्दना 🌹

बैरी का भी हो कल्याण ,
ऐसा भाव हमें दें  माँ ,

अनजान पहचान बना लेवें ,
ऐसा मधुहास हमें दें  माँ ,

शत्रु भी  बनें  मित्र ,
ऐसी झंकार हमें दें माँ ,

मातृभूमि के दुश्मन से ,
लड़ने का शक्ति हमें दें माँ ,

जग सेवा का हो कर्म ,
श्रम का सामर्थ्य हमें दें माँ ,

प्रेम  सुधारस  महकायें ,
वो मलय पात्र हमें दें माँ ।।
      

✍  डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार