तीर्थराज की जय/ महाकुंभ की जय

तीर्थराज की जय 
महाकुंभ की जय
प्रयागराज की जय
मां गंगा की जय ।
आस्था का संगम
प्रेम  की  त्रिवेणी 
उच्चता की श्रेणी 
शुद्ध जहां विचार।
मन  का  मनुहार 
स्नेह और सत्कार 
मोक्षदायिनी मां गंगा
समय की काल गंगा।
ज्ञानदायिनी हंसवाहिनी 
पापनाशिनी  देवी 
सबका करें उद्धार
महाकुंभ  का पर्व।
शुभता अरु गन्धर्व
तीर्थ राज की जय 
महाकुंभ की जय
प्रयागराज की जय।
मां  गंगा की जय ।।

©️ डॉ. राहुल शुक्ल 'साहिल'

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार