तुम फिर से आना डॉ• राहुल शुक्ल साहिल

  तुम फिर से आना

मन की बगिया में फूल खिल गया कोई !!
दिल की बाते कहने को मिल गया कोई !!••••••

प्रेम के बंधन हमेशा निभाना,
तुम फिर से आना
तुम फिर से आना|

जीवन की नैया को संग में चलाना
तुम फिर से आना
तुम फिर से आना|

प्रेम के वादों को हरदम निभाना
तुम फिर से आना
तुम फिर से आना|

सपनों की बगिया में महफिल सजाना
तुम फिर से आना
तुम फिर से आना|

मुश्किल में हँसना तुम मुस्कुराना
तुम फिर से आना
तुम फिर से आना|

यादों का दीपक दिल में जलाना,
तुम फिर से आना
तुम फिर से आना|

©️ डॉ• राहुल शुक्ल साहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार