26 जुलाई 2025 (कारगिल विजय दिवस)

🇮🇳 कारगिल विजय दिवस – श्रद्धांजलि गीत

जिनकी कुर्बानी से रोशन, भारतवर्ष हमारा है,
नमन करें हम रणवीरों को, जय भारत का नारा है।

हर वर्ष जुलाई छब्बीस को हम कारगिल दिवस मनाते हैं,
वीर शहीदों की समाधि पर निशिदिन शीश नवाते हैं।

जय-भारत, जय-हिंद बोलकर घुसपैठों को भगा दिए,
ऊँचे पर्वत लद्दाख पर, भारती तिरंगा लगा दिए।धं

भारतवासी नमन कर रहे कारगिल वीर शहीदों को,
बस यूं ही जिंदा रखना है देश की प्रति उम्मीदों को।

आज कारगिल दिवस याद कर, श्रद्धा सुमन चढ़ायेंगे,
हर शहीद की कुर्बानी को यूं ही नहीं भूलायेंगे।

✍️ लेखक:© डॉ. राहुल शुक्ल 'साहिल'

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार