🇮🇳 कारगिल विजय दिवस – श्रद्धांजलि गीत जिनकी कुर्बानी से रोशन, भारतवर्ष हमारा है, नमन करें हम रणवीरों को, जय भारत का नारा है। हर वर्ष जुलाई छब्बीस को हम कारगिल दिवस मनाते हैं, वीर शहीदों की समाधि पर निशिदिन शीश नवाते हैं। जय-भारत, जय-हिंद बोलकर घुसपैठों को भगा दिए, ऊँचे पर्वत लद्दाख पर, भारती तिरंगा लगा दिए।धं भारतवासी नमन कर रहे कारगिल वीर शहीदों को, बस यूं ही जिंदा रखना है देश की प्रति उम्मीदों को। आज कारगिल दिवस याद कर, श्रद्धा सुमन चढ़ायेंगे, हर शहीद की कुर्बानी को यूं ही नहीं भूलायेंगे। ✍️ लेखक:© डॉ. राहुल शुक्ल 'साहिल'
जितना भी चाहता हूं, सब मिल ही जाता है, अब दुख किस बात का ॽ